दुनिया को स्त्री दृष्टि से भी देखने की जरुरत

(मुंबई में आयोजित गेटवे लिटफेस्ट 2018)

देश भर में चल रहे लिटफेस्ट का मकसद क्या है ? क्या जमीन से उठती रचनाएं पलटकर जमीन तक पहुंचती हैं? कला, साहित्य में सक्रिय महिलाओं के अनुभव क्या हैं? देश में विभिन्न विधा में जमीनी मुद्दों की बात करने वाली, संवेदनाओं से भरी महिलाओं का एकजुट होना क्यों ज़रूरी है? कलाओं में स्त्री-पुरूष का भेद, जात-पात के भेद के क्या खतरे हैं? रचनाकार, कलाकार किन परिस्थितियेां से उठकर अपनी आवाज अपने समाज में बुंलद कर रहे, उसकी कहानी लोगों तक कैसे पहुंचे?
ऐसे ही कई सवालों को लेकर मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय गेटवे लिटफेस्ट 2018 में बहस, कविता पाठ, अनुभव बांटने, एक दूसरे को जानने, अलग-अलग क्षेत्र के संघर्षो को समझने, अलग-अलग भाषाओं को सुनने, मतभेदों को रखने और सीमाओं को तोड़ने को लेकर बहस का सिलसिला चला। यह कश्मीर से लेकर केरल तक की 50 महिलाओं का जुटान था। इसमें फिल्म अभिनेत्रियां, फिल्म निर्देशक, फिल्म एडिटर, थियेटर आर्टिस्ट, कवि, लेखिका, उपन्यासकार, कहानिकार, पत्रकार शामिल थी। देश भर से करीब 17 भाषाओं में अपनी बातें प्रतिभागियों ने रखी, इसका अनुवाद हिंदी और अंग्रेजी में किया गया।

लेखन के लिए देह पर साधा जाता है निशाना: शोभा डे

मलयालम फिल्म जगत के हस्ताक्षर, पद्म भूषण, दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित फिल्म निर्देशक अदुर गोपालाकृष्णन ने उद्घाटन सत्र में कहा कि देश में कई महिलाएं कला, साहित्य हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहीं हैं। यह लिटफेस्ट इस वर्ष उनको एक दूसरे को जानने का अवसर देने का काम करेगा। स्त्रियां जन्म लेने से पहले से ही हाशिए पर डाली जाती रहीं हैं। लेकिन पुरूष और स्त्री दोनों के संयुक्त सहयोग से ही दुनिया बेहतर बन सकती है। चर्चित अभिनेत्री अपर्णा सेन ने अपने लंबे वक्तव्य में फिल्म जगत में महिलाओं की भूमिका पर बात की। कहा कि इस दुनिया को स्त्री की नजर से भी देखें। आज ऐसी जगह बनाने की जरूरत है जहां वे बिना किसी भय के अपने को हर कला में अभिव्यक्त कर सके।
चर्चित स्तंभकार और लेखिका शोभा डे ने कहा कि महिलाओं की सफलता के पीछे हमेशा उनकी देह को निशाना बनाया जाता है। उनके लेखन का श्रेय पुरूषों को दिया जाता है। ऐसी धारणाएं टूटती हैं जब काफी संख्या में बिना डरे, महिलाएं खुद को अभिव्यक्त करना शुरू करती हैं। पद्मश्री ओड़िया लेखिका प्रतिभा राय ने इतिहास के हर मिथक में स्त्रियों की भूमिकाओं को स्त्री दृष्टि से रखकर सबको चमत्कृत किया। मेघालय की खासी आदिवासी समुदाय से आई संपादक, लेखिका, समाजिक कार्यकर्ता पेट्रिशिया मुखिम ने कहा कि आदिवासियों के लिए विकास का अर्थ उनके पहाड़ों, जंगलों, नदियों, जमीन, उनकी भाषा और उनके रहने-सहने के अपने तरीकों का बचा रहना, बरकरार रहना है। क्या तथाकथित विकास आदिवासियों को ऐसे विकास में सहयोग कर सकता है? नहीं कर सकता तो आदिवासी इलाकों में विद्रोह होते रहें हैं और होते रहेंगे। आज आदिवासियों को दूसरों के खुद पर लिखे जाने का इंतजार करने की बजाय खुद कलम उठाकर अपने बारे लिखना होगा।

बांटने के बजाय विशिष्टता के साथ जुड़े रहने की जरूरत

अभिनेत्री व फिल्म निर्देशक नंदिता दास ने कहा कि कलाकार सिर्फ कलाकार होते हैं। उन्हें महिला और पुरूष में बांटकर भेदभाव होना बंद होना चाहिए। बतौर फिल्म निर्देशक वे अपने काम की समीक्षा चाहती हैं न कि उनके स्त्री निर्देशक होने की समीक्षा।
कश्मीर से आई युवा कवि व साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2017 से सम्मानित निखत साहिबा और उर्दु फिक्शन लेखिका तरन्नुम रियाज ने अपनी कविताओं से कश्मीर की स्थितियों को रखा। मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलगु, मराठी की वरिष्ठ लेखिकाओं ने कहा कि साहित्य को खमों में न बांटा जाए, चाहे वह दलित साहित्य ही क्यों न हो। साहित्य के भीतर जात-पात हो तब समाज के भीतर जाति के बंधनों को तोड़ने की बात करना बेमानी है। वंचित तबके के लोग अपनी विशिष्ट पृष्ठभूमि के कारण अपनी विशिष्ट प्रखर आवाज रखते हैं। ये साहित्य के मूल स्वर हैं और अपनी विशिष्टता के साथ साहित्य में रहें और एक साथ रहें।
झारखंड की युवा कवि जसिन्ता केरकेट्टा ने अपनी लेखन प्रक्रिया पर बात करते हुए कहा कि लिखते हुए भी ज़मीन पर काम करने की ज़रूरत है। झारखंड में तथाकथित विकास और उसकी तैयारियों के खिलाफ चल रहे जमीनी संघर्षो का जिक्र किया। जल, जंगल, ज़मीन के साथ ज़ुबान और ज़मीर बचाने के संघर्ष की बात की। अपनी कविताएं सुनाते हुए देश भर में चल रहे ऐसे संघर्षो से लोगों को जुड़ने, जानने और एकजुट होने की बात कही। तहलका मैगज़ीन से पूर्व में जुड़ी जुझारू पत्रकार राणा अयुब ने अपनी किताब ” गुजरात फाइल्स ” के बहाने अपनी खोजी पत्रकारिता के अनुभव साझा किए। कहा इस देश में क्रिमिनल को क्रिमिनल कहने की क़ीमत चुकानी पड़ती है। और जिन्हें ऐसे समय में साहस दिखाना चाहिये वे उनके द्वारा परोसी गई भाषा बोल रहें हैं

साहित्य पढ़ा नहीं जिया जिन्होंने

कई युवा रचनाकार देश के सुदूर इलाकों से निकल कर आ रहीं, जहां उन्हें कोई नहीं जानता कि वे लिखती हैं। ऐसी युवा रचनाकारों ने बताया कि उन्होंने साहित्य कभी नहीं पढ़ा। लिखने के बाद अब पढ़ना शुरू किया। ऐसी रचनाकारों ने कहा साहित्य किताब नहीं जीवन मांगता है। जीवन जीए बिना धार नहीं। शब्दों की जुगाली बहुत हो रही। जीवन जीने वाला साहित्य ही लोगों के काम आएगा।
“आलो अंधारी” नाम से अपनी आत्मकथा द्वारा दुनिया भर में चर्चे में आई लेखिका बेबी हलदर को लिटफेस्ट के ईयर आफ द अवार्ड से सम्मानित किया गया। जीवन भर कई किताबों का मलयालम में अनुवाद करने वाली वरिष्ठ अनुवादक लीला सरकार को अवार्ड फाॅर एक्सिलेंसी दिया गया।

तीन लड़कियां, तीन घंटे, मंच पर जीया “आयदान” को

फेस्ट में तीन दिन फिल्म, कविता, कहानी, थियेटर, पत्रकारिता पर कुल 9 पैनल डिस्कशन के सत्र हुए दो सत्र कविता पाठ के रहे। अलग-अलग भाषा में अपनी कृति के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2017 पाने वाले छहः युवा रचनाकारों ने अपनी भाषा में अपने अनुभव बांटे। उर्मीला पवार की आत्मकथा पर तैयार आयदान ड्रामा सुष्मिता देशपांडे और उनकी टीम द्वारा दिखाया गया। साढे तीन घंटे तीन लड़कियों को सारे संवाद बोलते हुए, अभिनय करते हुए, पल-पल अलग-अलग पात्र में खुद को बदलते हुए देखना अद्भुत था। हर सत्र ने लोंगो को छुआ। वे उठ कर वक्ताओं को घेरते और उनके ओटोग्राफ़ लेते, बातें करते और अपनी प्रतिक्रिया देते। हर सत्र में काफी संख्या में मुंबई के विभिन्न यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, कला- साहित्य प्रेमी, युवा फिल्म निर्देशक और आम लोग मौजूद रहे।

इस फेस्ट को मार्गदर्शन देने में अपनी भूमिका निभाने वालों में फिल्म निर्देश्क अदुर गोपालाकृष्णन, बांग्ला कवि सुबोध सरकार, वरिष्ठ गुजराती कवि शितांशु यश्सचंद्रा,वरिष्ठ मलयालम कवि के. सचिदानंद, चर्चित मराठी उपन्यासकार लक्ष्मण गायकवाड़, मराठी कवि, अनुवादक सचिन केटकर, संपादक एस प्रसन्नाराजन, अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित पेंटर बोस कृष्णामचारी, फिल्म सोसाईटी मूवमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लेखिका उमा दा चुन्हा, द हिंदू के एसोसिएट एडिटर और ब्यूरो चीफ गौरिदासन नायर शामिल हैं।
गेटवे लिटफेस्ट के आयोजक मंडली में कृशिल ग्लोबल रिसर्च के संपादक मोहन काकानाडन, वरिष्ठ बिजनेस जर्नलिस्ट एम साबरीनाथ, पैशन फाॅर कम्युनिकेशन के सीईओ और लिटफेस्ट का आइडिया लाने वाले जोसेफ एलेक्जेंडर, प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया, मुंबई के बिजनेस ब्यूरो के चीफ केजे बेनेचान, इंडिया टुडे के थाॅमशन प्रेस के कंट्री मैनेजर के रूप में काम कर चुके सुरेंद्र बाबू, इंटलेक्जुअल पोपर्टी राईट के विशेषज्ञ अधिवक्ता एवी गोपालाकृष्णन, 150 से अधिक ड्रामा में अभिनय करने और मुंबई स्थित कई थियेटर्स का हिस्सा रहे पी बालाकृष्णन, मलयालम मैग्जीन काक्का से जुड़े वीकेएस मेनन , एनिमेटर जीनो, फेस्ट कॉर्डिनेटर उन्नी मेनन,और अन्य लोग शामिल हैं।

रिपोर्ट – जसिन्ता केरकेट्टा
मुंबई से लौटकर

 

1930889_1583967441687843_4550708472199832784_n 28166265_1584009291683658_2180700675727036514_n 28166343_1583966591687928_6845599972515702362_n 28166739_1583967858354468_6111432756359070900_n 28167103_1583967795021141_5224355742218864411_n (1) 28168197_1583967968354457_6247988415382053082_n (1) 28168213_1583967671687820_6963354548522694573_n 28168310_1583967918354462_3523126940322111135_n (1) 28279712_1584009221683665_5322370033881248981_n 28279889_1583968015021119_7611131368150423832_n 28378561_1583967278354526_4832171769803427140_n 28467922_1583967571687830_70275290218460792_n